डरबन, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने किंग्समीड मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने न सिर्फ दो मैचों की शृंखला अपने नाम कर ली है बल्कि उसने अपने महानतम हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को जीत के साथ विदाई दी है। कैलिस अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
मेजबान टीम ने भारत द्वारा दिए गए 58 रनों के लक्ष्य को 11.4 ओवरों में हासिल कर लिया। एल्वारो पीटरसन 31 और कप्तान ग्रीम स्मिथ 27 रनों पर नाबाद लौटे। 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाने वाले स्मिथ ने चौके के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। पीटरसन ने 37 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाया।