Thursday , 10 October 2024
Home >> Breaking News >> डरबन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया

डरबन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया


South Africa

डरबन, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने किंग्समीड मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने न सिर्फ दो मैचों की शृंखला अपने नाम कर ली है बल्कि उसने अपने महानतम हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को जीत के साथ विदाई दी है। कैलिस अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

मेजबान टीम ने भारत द्वारा दिए गए 58 रनों के लक्ष्य को 11.4 ओवरों में हासिल कर लिया। एल्वारो पीटरसन 31 और कप्तान ग्रीम स्मिथ 27 रनों पर नाबाद लौटे। 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाने वाले स्मिथ ने चौके के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। पीटरसन ने 37 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाया।


Check Also

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *